In IPL 2021, Kolkata Knight Riders will face Delhi Capitals in the second qualifier on Wednesday 13 October, this match will be played at Sharjah Cricket Stadium from 7.30 pm, Delhi team had shown a strong game this season and playoff with 20 points. However, in the first qualifier, Delhi suffered a defeat at the hands of Chennai, although the team has another chance to reach the final, while the season has been mixed for KKR, poor in the first phase played in India. After the performance, the Kolkata team, led by captain Eoin Morgan, has made a spectacular comeback, will now fight for a place in the final of IPL 2021.
आईपीएल 2021 में बुधवार 13 अक्टूबर को दूसरे क्वॉलिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा, दिल्ली की टीम ने इस सीजन दमदार खेल दिखाया था और 20 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा, हालांकि टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है, वहीं केकेआर के लिए सीजन मिला जुला रहा है, भारत में खेले गए पहले फेज में खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता की टीम ने कप्तान इयोन मोर्गन की अगुवाई में शानदार वापसी की है, अब आईपीएल 2021 के फाइनल में जगह बनाने के लिए जंग लड़ेगी।
#IPL2021 #DCvsKKR #Qualifier2Preview